खबर मध्यप्रदेश ।
भारत की फार्मा मानक निकाय इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) ने डॉक्टर्स और लोगों को पेनकिलर मेफ्टाल से संबंधित एक सेफ्टी अलर्ट जारी किया है। इस जारी अलर्ट में कहा गया है कि मेफ्टाल के ज्यादा इस्तेमाल से ड्रेस सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी बढ़ सकती है। इसका असर पूरे शरीर पर एलर्जी के तौर पर देखा जा सकता है जो आपको परेशान कर सकता है।
मेफ्टल दवा का इस्तेमाल पीरियड्स , हेडेक , जोड़ो का दर्द में बड़े पैमाने पर होता है जो कि खतरनाक है।
IPC के मुताबिक सबसे ज्यादा ओवर द काउंटर बिकने वाली मेफ्टाल में मेफेनैमिक एसिड के खतरनाक साइड इफेक्ट्स देखे गए है जो इंसान में इओसिनोफिलिया और सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम जैसी परेशानी पैदा कर सकता है।
क्या है ड्रेस सिंड्रोम
ड्रेस सिंड्रोम कुछ दवाओं के कारण होने वाली एक गंभीर एलर्जी है। इसके लक्षणों में त्वचा पर लाल चकत्ते, बुखार और लिम्फैडेनोपैथी शामिल हैं, जो दवा लेने के दो से आठ सप्ताह के बीच हो सकते हैं। इस कारण से हाइपरसेसिटिविटी रिएक्शन होता है, जो त्वचा और शरीर के अन्य दूसरे अंगों को प्रभावित कर सकता है। अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकता है। ।