
पांढुर्ना – साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुरना में दिनांक 6/5 /2025 को साइबर सुरक्षा के अंतर्गत साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. शहनाज खान के मार्गदर्शन तथा आई क्यू ए सी सेल प्रभारी डॉ. ललिता धुर्वे के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए आशीष कुमार भीमटे थाना प्रभारी नांदनवाड़ी, श्री अखिलेश हिंगवे साइबर सेल प्रभारी पांढुरना ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को बताया कि आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि एप्लीकेशंस को टू स्टेप वेरीफिकेशन करके सेफ रख सकते हैं। जिससे कोई उन्हें हैक नहीं कर सकता है। अनजान लिंग को कभी ओपन ना करें ऑनलाइन शॉपिंग बहुत सावधानी से करें । आशीष भीमटे ने कहा कि हमारी अज्ञानता के कारण ही हमारे साथ साइबर अपराध होता है। इसलिए हमें सतर्क व जागृत रहना है। फिर भी यदि अनजाने में हम साइबर अपराध की श्रेणी में आ गए तो घबराना नहीं है। बल्कि हिम्मत से सामना करना है, यदि ऐसा कोई अपराध हमारे साथ हो गया तो सबसे पहले अपने परिवार को बताएं फिर पुलिस को सूचित करें, ना की सामाजिक अपमान के डर से कोई गलत कदम न उठाए। प्राचार्य डॉ. एस. खान ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आजकल ऐसे अपराध हो रहे हैं कि हमें पता भी नहीं चल पाता है। अतः ऑनलाइन एप्स का बहुत सावधानी से उपयोग करें। अनावश्यक एप्स को न चलाएं, यह जागरूकता समाज में लाने का सभी प्रयास करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. अभिलाषा दवंडे, डॉ प्रजेंद्र रघुवंशी, डॉ. अनिल कोठे, प्रो. शीतल गुजरे, डॉ. सुमन यादव, डॉ. सारिका बंसोड़, श्री अनिल पिंपलकर तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भोजराज कराले द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. ललिता धुर्वे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई द्वारा किया गया।