छिन्दवाड़ा।। छिदवाड़ा के शिकारपुर स्थित आवास पर मंगलवार की शाम को आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला| उन्होंने इस फैसले को राहुल गांधी की सोच और कांग्रेस की जीत करार दिया|
कांग्रेस की मांग स्वीकारने पर कसा तंज नकुलनाथ ने कहा कि जब कांग्रेस ने जातिगत जनगणना
का मुद्दा उठाया था, तब भाजपा इससे भाग रही थी|
आज यह मांग स्वीकार करनी पड़ी है, जो साफ दर्शाता
है कि राहुल गांधी की सोच को देश ने स्वीकारा है
उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला बिहार चुनाव को
ध्यान में रखकर राजनीतिक लाभ के लिए लिया गया है।
नकुलनाथ ने महिला आरक्षण बिल को लेकर सरकार
से स्पष्टीकरण मांगा| उन्होंने कहा कि लोकसभा में एक
साल पहले पास हुआ बिल अभी तक लागू नहीं हुआ है|
उन्होंने सरकार से बिल के क्रियान्वयन की तारीख और
जातिगत जनगणना के रोडमैप की जानकारी मांगी।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर नकुलनाथ ने कहा
कि कांग्रेस का रुख स्पष्ट है| वह सरकार के साथ है और
सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करेगी| कार्यक्रम में
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाप्रसाद तिवारी और जिला कांग्रेस
अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे भी मौजूद रहे| दोनों नेताओं
ने भी जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस के रुख का
समर्थन किया और भाजपा पर राजनीतिक दोहरेपन का
आरोप लगाया|







