छिन्दवाड़ा ।। करणी सेना परिवार ज़िला छिन्दवाड़ा द्वारा जयपुर में हुए हिंदू शेर ,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके कार्यालय में की कुछ अज्ञात लोगो द्वारा गोली मार के हत्या कर दी गई जिसके विरोध में पूरे देश में सर्व हिंदू समाज और करणी सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को एनकाउंटर करने की माँग फाँसी की माँग राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किया गया ,उसी तारतम्य में छिन्दवाड़ा में भी सर्व हिंदू समाज और करणी सेना परिवार द्वारा कलेक्टर महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति जी के नाम से ज्ञापन दिया गया सभी महाराणा प्रताप जी के प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए वहाँ से सभी ज़िला कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर करणी सेना के संभाग अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ज़िला अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर ज़िला संरक्षक राजेश बैस समाज के वरिष्ठ शिवप्रताप सिंह ,नगर अध्यक्ष रविराज सिंह ,प्रीति बिसेंन,कविता सिसोदिया ,काजल ठाकुर ,दीप्ति ठाकुर ,हर्षा बनोदे,आशा ठाकुर,माया ठाकुर ,रिंकु बैस,अतुल चौरसिया,सतेंद्र सिंग ,शक्ति सिंह ,अंकित चौहान,आशुतोष रघुवंशी,संदीप चौहान,हिमाचल ठाकुर ,सुनील बघेल,सौसर धीरज चंदेल हरीश ठाकुर ,शैलेंद्र बघेल,इंद्रजीत रघुवंशी उनके साथी गण,चौरईं अध्यक्ष भीम ठाकुर ,अमरवाड़ा अशोक राजपूत निकेत ठाकुर उनकी टीम ,बिछुआ से यश ठाकुर टिंकु ठाकुर राजा ठाकुर मोहखेड़ अध्यक्ष अजय चंदेल ,पांढुर्णा अध्यक्ष विकी ठाकुर मनजीत सिंह ,सभी ब्लॉक अध्यक्ष ज़िला पदाधिकारी करणी सेना की पूरी टीम सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।