छिंदवाड़ा – कांग्रेस जिला अध्यक्ष एक प्रेस नोट के द्वारा दीपक सक्सेना के पोस्टर में हुई एक मानवीय भूल में मिस प्रिंट होने के कारण पूर्ण केंद्रीय मंत्री लिखा गया था , इसको मुद्दा बनाकर दीपक सक्सेना को तंज करते हुए एक विज्ञप्ति जारी की गई है । जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन , दिशाहीन , थकी हुई , हारी हुई शक्ति खोई हुई और सब कुछ लुट जाने के बाद जो हाल होता है , यह हाल आज कांग्रेस का है। जो एक छापने वाले की प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण इशू बना रही है । दीपक सक्सेना ऐसे हैं उन्हें लोग जानते हैं और ना ऐसी कोई बात हो सकती है यह तो प्रिंटिंग वाले जो प्रिंट करता है उसकी मिस्टेक है और उसको इशू बनाना उसके लिए प्रेस नोट निकलना कांग्रेस का दिवालियापन है। कमलनाथ अपने हारे हुए बेटे के गम को संभाल नहीं पा रहे हैं। कमलनाथ इसलिए ऐसे उल जलूल हरकत पर उतर आए है। और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही बचा है तो अब पोस्टर की मानवीय भूल को मुद्दा बना रही है।