जिला अस्पताल में सांसद विवेक बंटी साहू की पहल पर आज 100 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए बाल हृदय शिविर आयोजित किया गया| इस शिविर में जिले सहित सिवनी , बालाघाट, मंडला के कुल 98 मरीज चिह्नित किए गए । सांसद बंटी विवेक साहू ने शिविर
का शुभारंभ किया| मुंबई और जबलपुर के बाल हृदय विशेषज्ञों ने 0 से 18 वर्ष तक मरीजों का परीक्षण किया ।
नारायण हेल्थ मुंबई के डी. देशमुख ने बताया कि शिविर
दोपहर तक 45 बच्चों का परीक्षण हो चुका है| इनमें से
20 क्रिटिकल बच्चों का मुंबई के नारायण हेल्थ मुंबई में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। नारायण हेल्थ की बाल हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया प्रधान ने मरीजों के परिजनों से अपील की है कि बच्चे के वजन नहीं बढ़ना
होंठ और नाखून नीले होने जैसे लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक से परीक्षण कराएं। आवश्यकता पड़ने पर
सर्जरी कराएं जो पूर्णततः सुरक्षित है।
बच्चों का निशुल्क होगा उपचार
इस बाल हदय शिविर में रोटरी क्लब, शासन की राष्ट्रीय
बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत नारायण हेल्थ मुंबई
और बड़ेरिया मेट्रो प्राइम मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,
जबलपुर में निशुल्क उपचार होगा|