सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी , कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर टूर संयोजक आनंद बाजपेई के संचालन में महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों के दल ने सुप्रीम कोर्ट , राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और संसद भवन एवं राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली का भ्रमण किया । जानकारी के अनुसार , प्रतिवर्ष महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दल विधि का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट भ्रमण हेतु जाता है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी 20 विद्यार्थियों का दल कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी एवं कॉलेज के अध्यक्ष नवनीत व्यास के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 12- 11- 2024 को छिंदवाड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। जिसमें विधि के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक भी शामिल हुए । विधि के विद्यार्थी होने के कारण सर्वप्रथम सुप्रीम कोर्ट भ्रमण तथा कोर्ट के संचालन गतिविधियों की रूबरू जानकारी लेना आवश्यक समझा गया । साथ ही जिला छिंदवाड़ा पांढुर्णा के सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष सहयोग से विधि के विद्यार्थियों के दल ने देश की सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) सेंट्रल विस्टा का भ्रमण किया एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन में बिल्डिंग एवं संग्रहालय का भी भ्रमण कराया गया । इस बार यह विजिट हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में शैक्षणिक विजिट हेतु लॉ के विद्यार्थियों को कराई , जिसमें विद्यार्थियों ने NHRC की कार्यवाही एवं शिकायत प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी को आयोग के पदाधिकारीगण से विधिवत प्रक्रिया जानकर सीखा । महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को सुप्रीम कोर्ट भ्रमण के साथ अन्य स्थानों का भ्रमण इसलिए कराया जाता है कि जिससे विद्यार्थियों को हमारे देश की कानूनी प्रक्रिया संस्कृति सभ्यता एवं इतिहास का ज्ञान हो तथा विभिन्न प्रांतो की विविधता के साथ हमारे देश की अनेकता में एकता की पहचान से रूबरू अवगत होने से विद्या र्थियों में बुद्धि कौशल का विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है जिससे विद्यार्थी भविष्य में देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने सफलता का परचम लहराते रहे । साथ ही विद्यार्थियों ने दिल्ली के लोकल साइट सीन का भी भ्रमण किया इस एजुकेशनल विजिट हेतु कॉलेज के लिए विवांता हॉस्पिटल छिंदवाड़ा के संचालक डॉक्टर पंकज शर्मा एवं डॉक्टर श्रद्धा शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को मेडिकल सहायता हेतु फर्स्ट एड गेट निशुल्क प्रदान की गई इस विजिट में यात्रा के दौरान स्वल्पाहार की व्यवस्था गुजराती समाज के सचिव एवं समिति के आजीवन सदस्य योगेश पटेल द्वारा की गई उक्त शैक्षणिक भ्रमण में नए एवं पुराने संसद भवन भ्रमण संसद की लाइब्रेरी देखने का अवसर विद्यार्थियों को माननीय सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष सहयोग से प्राप्त हुआ उक्त पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु सतपुड़ा लॉ कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी कॉलेज के शासकीय निकाय के अध्यक्ष नवनीत व्यास एवं महाविद्यालय के सहायक अध्यापक एवं विधिक सहायता प्रभारी आनंद बाजपेई ने संपूर्ण भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की समुचित व्यवस्था के साथ उक्त भ्रमण कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here