प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की प्रवचन कर्ता बहन बी के शिवानी का होगा छिंदवाड़ा आगमन

छिंदवाड़ा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिवानी बहन का छिंदवाड़ा में प्रथम आगमन हो रहा है। प्रवचनकर्ता बी के शिवानी के आगमन को लेकर सांसद श्री बंटी विवेक साहू से प्रजापिता ब्रह्मकुमारी जबलपुर आश्रम की भावना बहन एवं ब्रह्मकुमारी आश्रम छिंदवाड़ा की संचालिका गणेशी बहन ने उनके आगमन और तैयारी को लेकर आज चर्चा की।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की मुख्य वक्ता बीके शिवानी जी के छिंदवाड़ा आगमन को लेकर सांसद द्वारा प्रयास किए जा रहे थे आखिर उन्हें सफलता मिली और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका शिवानी बहन का 5 फरवरी 2025 को छिंदवाड़ा आगमन होगा । आध्यात्मिक गुरु बी के शिवानी के आध्यात्मिक कार्यक्रम 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पोलाग्राउंड में आयोजित किये जा रहे है। सांसद ने उनके कार्यक्रम को लेकर जिलेवासियों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें। सांसद ने कहा कि बीके शिवानी बहन अद्वितीय प्रतिभा की धनी है शिवानी बहन ने देश-विदेश में जाकर तनाव मुक्त जीवन व खुशहाल जीवन आदि के अनेक कोर्स कराये हैं और हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। अब इस अध्यात्मिक आयोजन से छिन्दवाडा एवं पान्ढुर्ना जिले के वासियों को भी लाभ मिलेगा। आज के इस भागदौड के जीवन इसकी अत्यन्त आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here