खबर मध्यप्रदेश – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे 288 सीटो में मतदान होना है जिसके लिये सभी राजनितिक दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान मे उतारकर दल-बल के साथ जमकर चुनाव प्रचार मे लगे हुये हैं। बात करें नागपुर की तो यहाॅं कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्रों मे भाजपा ने अपने सबसे दमदार फायरब्रांड नेता पूर्व महासचिव कैलाष विजयवर्गीय को प्रचार की कमान सौंपी हैं और सीटें जिताने का जिम्मा दिया है। बात करें नागपुर उत्तर की तो इस आरक्षित सीट पर डाॅ. मिलिंद माने मैदान पर हैं जिन्होंने पूर्व मे 2014 की पारी मे इस सीट पर विजय पाई थी पिछले चुनाव मे कुछ मतों के अंतर से पराजित भी हुये थे। पर इस बार मोदी की गारंटी और पूर्व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कुशल रणनीति के चलते अन्य पार्टियाॅं चुनाव मे औंधे मुंह गिरते नजर आ रही हैं।
विदत हो कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश से कांग्रेस के अभेद किले छिन्दवाड़ा की लोकसभा सीट को भी विजयी बनाने के लिये प्रभार दिया गया था, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ के स्वयं के लोकसभा क्षेत्र की सीट पर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाने का श्रेय कैलाशजी की कुषल रणनीति और उनकी पूरी टीम के प्राणपन से भिडकर पूरे लोकसभा क्षेत्र मे किये गये पार्टी के कार्य को देना उचित ही होगा। कुछ ऐसे ही दल-बल के साथ अपनी जानीमानी भाव भंगिमा से पूर्ण आत्मविष्वास के साथ श्री कैलाश विजयवर्गीय नागपुर की उत्तर विधानसभा की सीट जिताने मे लगे हैं। उनके साथ उनकी विष्वसनीय टीम मे छिन्दवाड़ा के भाजपा नेता श्री गुरजीत सिंह बेदी अपने साथियों के साथ दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं।
गत दिवस श्री कैलाश विजयवर्गीय अपने प्रचार के दौरान डा. मिंलिंद माने के समर्थन मे सिक्ख समुदाय के कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये जहाॅ गुरजीत सिंह शंटी बेदी के समन्वय मे सिक्ख समाज के वरिष्ठ जनों एवं प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उन्होंने अपनी बात रखी। कैलाशजी ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि सिक्ख समाज के प्रबुद्धजन भाजपा के सिद्धांतों, राष्ट्रसेवा के संकल्प और विकास की नीतियों मे अटूट विश्वास रखते हैं। उनके विचारों मे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के प्रति गहरा सम्मान और विश्वास नज़र आता है, जो चुनाव मे सशक्त समर्थन के रूप मे प्रतिफलित होगा।
कार्यक्रम मे बारे मे श्री शंटी बेदी ने कहा कि समाजजनों का भाजपा के प्रति समर्पण और उत्साह देखकर यह स्पष्ट नज़र आता है कि इस बार मतदाता कांग्रेस के झूठ और वादाखिलाफी के विरोध मे मोर्चा खोल चुका है, कहीं न कहीं कांग्रेस का समर्थन करने वाला प्रत्येक वर्ग उपेक्षित और दुखी है जो अबकी बार अपने प्रतिशोध का हिसाब किताब पूरा करके कांग्रेस की पूरी घर वापसी करायेगा। श्री बेदी ने कहा कि जिस प्रकार हमने मध्यप्रदेश की चैलेंजिंग सीटों पर विजय प्राप्त की है वैसे ही नागपुर उत्तर पर मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयश्री दिलायेंगे।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विधायक श मुनमुन राय जी, शपरमजीत विरदी जी, गुरमीत विज, श्री मीनू सबरवाल, कुलविंदर सबरवाल, अमन विज, कमलजीत विज, श्री एम एस लांबा, श्री सोनू पुरी, अरूण पाल, नवनीत तुली, मलकीत सिंह, राजू भाटिया एवं अन्य सिख समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here