पुलिस ने ड्रग्स के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है । इस मामले में आरोपियों से ड्रग्स सहित अन्य 2 लाख से अधिक का मसरुका जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है ड्रग्स के मामले में अभी तक कि पहली कार्रवाई है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में जिले भर में चलाये जा रहे (आपरेशन) प्रहार के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विक्रय व परिवहन करने में अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।पूर्व के प्रकरणो की विवेचना के आधार व मुखबिर सूचना पर दिनांक 6 अक्टूबर को थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक पदार्थ (एमडी) के विधि विरुद्ध कार्य में संलिप्त व्यकित्यों को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
6 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति जो अन्य राज्य से आकर जेल बगीचा के पास खड़े होकर अपने पास में अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स पाउडर किसी ग्राहके को बेचने की फिराक में थे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेल बगीचा पहुंचकर घेराबंदी कर दो व उसने साथ दो अन्य व्यक्तियों को पकड़ा गया। बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम (1) अजीत पिता राजकुमार चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गंगेरुआ (अरी) जिला सिवनी, (2) चित्रांश पिता महेश चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिरहौली (अरी) जिला सिवनी, (3) प्रियांशु पिता पूनाराम डेहरिया उम्र 19 साल निवासी मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा, (4) साहिल पिता सत्तार शाह उम्र 22 साल निवासी सागरपेशा बताया। आरोपियो के कब्जे से 5 ग्राम 800 मि.ग्रा. कीमती ड्रग्स बरामद की। जिसकी बाजार में 17 हजार 400 रुपये कीमत है। साथ ही 1 नग सैमसंग कंपनी, 1 नग वीवो कंपनी, 1 नग रेडमी मोबाइल जब्त किए गए। इस तरह 2 लाख 22 हजार का मशरूका जब्त किया गया