छिन्दवाड़ा के परासिया में रेलवे अंडर ब्रिज के पास
रविवार दोपहर 12 बजे एक बेकाबू बस ने पैदल चल
रहे 2 राहगीरों को टक्कर मार दी इसके बाद बस एक
बोलेरो में जा घुसी हादसे में 2 राहगीर सहित बोलेरो
वाहन में सवार 4 लोग घायल हो गए सभी घायलों को
सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक गंभीर
घायल को छिदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है
पुलिस मामले की जांच कर रही है
परासिया टीआई परासिया जगोतिन मसराम ने बताया
कि फरियादी रमेश पिता लखन कहार (55) ने शिकायत
दर्ज कराई| उसने बताया कि रविवार दोपहर को मयूर
ट्रेवलर्स की बस (एमपी2802280) छिदवाड़ा से
पिपरिया जा रही थी इस दौरान परासिया के रेलवे अंडर
ब्रिज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए|
इसके बाद बस ने बेकाबू होकर पहले पैदल चल रहे
राहगीरों को टकर मारी| इसके बाद सामने से आ रही
बोलेरो में जा घुसी इस घटना में सुहागवती पति रमेश
कहार देलाखारी, रिजवान पिता शेख कादिर (40).
जितेंदद्र पिता मन्नी आर्य (32) जाटाछापर, पूनम पिता
सुजीत श्रीवास्तव (20) पगारा, दुगेंश पिता रामप्रसाद
बारेया (35) भमोड़ी और रोशनी पति जसवंत रैकवार
(32) निवासी गुढ़ी अम्बाड़ा घायल हो गए
घटना के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में सभी का
इलाज किया गया जहां से पूनम की हालत गंभीर होने
पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है| पुलिस ने
प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है| फरार बस ड्राइवर की तलाश जारी है|