
गुम हुआ सोने का 3 लाख रूपये कीमती कंगन कोतवाली पुलिस ने सी. सी. टी. व्ही. के माध्यम से एक घण्टे मे खोज कर वापस लौटाया
छिन्दवाड़ा - आज जैन समाज की महावीर जयंती की शोभायात्रा मे दोपहर के समय शामिल हुई महिला (पीडिता) कल्पना पाटोदी पति प्रदीप पाटोदी उम्र 60 साल निवासी गोलगंज का हाथ मे पहेना हुआ लगभग 3.5 तोला वजनी सोने का कंगन शोभायात्रा मे पैदल चलते हुए छोटी बाजार रोड मे कही गिर गया था जिसकी किमत लगभग 300000 लाख रूपये थी महिला के द्वारा थाना मे सूचना देने पर थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के द्वारा बीट मे चिता मे लगे आरक्षक 645 रामकुमार जाटव को तत्काल कंगन की तलाश पतासाजी हेतू सी सी टी वी फुटेज देखने को बताया गया जो आरक्षक रामकुमार के द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर कंगन घुमने के स्थान के आस पास लगे सी सी टी कैमरे की फुटेज देखी गई जो सोने का कंगन एक चलित बलुन की दुकान लगाने वाले को मिला था जो आरक्षक के उक्त व्यक्ति की पहेचान कर उसके घर कुम्हारी मोहल्ला मे जाकर उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर सोने का कंगन मिलना स्वीकार किया जिससे सोने का कंगन प्राप्त कर पीडित को सोने का कंगन किमती 3 लाख रूपये का सुपुर्द किया गया । कंगन मिलने पर पीडित महिला के चेहरे की खुशी वापस लौट आई और पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के निर्देशन पर आरक्षक 645 रामकुमार जाटव थाना कोतवाली






