छिन्दवाड़ा पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही पर सवाल चार बड़े नाम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
छिन्दवाड़ा।।पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डेय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर सख्त एवं त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल के नेतृत्व में कुण्डीपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09/04/25 को मुखविर सूचना पर आई पी एल सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आन लाइन आई डी सहित चार मोबाइल फोन एवं 40,000/- रूपये नगदी एवं लाखों रूपये का हिसाब किताब जप्त कर आई पी एल क्रिकेट सट्टा पर आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
संक्षिप्त विवरण–
दिनांक (09/04/2025 को थाना कुंडीपुरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद ऑफिस के पास नरसिंहपुर रोड पर एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी से अवैध रूप से IPL का सट्टा खिलाकर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
मौके पर बताए गए हुलिए का व्यक्ति सफेद शर्ट व काली पेंट पहने मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम विकास उर्फ विक्की पांडे पिता वसंत पांडे, उम्र 50 वर्ष, निवासी नई आवादी, छिंदवाड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से VIVO Y21 G मोबाइल मिला, जिसमें व्हाट्सएप पर (radheexch.xyz) नामक वेबसाइट से जुड़ी यूजर आईडी vp017 और पासवर्ड tata1234 मिला, जिसके माध्यम से सट्टा संचालन किया जा रहा था पूछताछ में विकास पांडे ने बताया कि यह ID उसे प्रतीक उर्फ मुन्नू चांडक निवासी शुभालय कॉलोनी द्वारा दी गई थी, जो उक्त IID से सट्टा संचालन करने पर उसे 5% कमीशन देता था। पुलिस द्वारा प्रतीक उर्फ मुन्नू चांडक को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसे यह ID निवासी सिवनी से मिली थी, जिसके बदले वह 10% कमीशन देता था। आरोपी प्रतीक ने यह भी स्वीकार किया कि वह मोबाइल सिम फर्जी नाम से लेकर उपयोग करता था तथा सबूत मिटाने के लिए मोबाइल तोड़ने की बात भी कही। आरोपियो के पास से नगदी 40,000/- रूपये एवं 04 मोबाईल फोन जिस पर लाखो का हिसाब किताब मिला जप्त किया गया आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क एक्ट व धारा 49 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्यवाही की गई है।
जप्त संपत्ति का विवरण:*-
(1) विकास पांडे से VIVO Y21 G मोबाइल, OnePlus Nord CE4 Lite मोबाइल नकद ₹ 32,300/-
(2) प्रतीक चांडक से-Samsung A16 5G मोबाइल, Samsung S23 मोबाइल, नकद ₹ 7,700/-
कुल संपत्ति 1 लाख 80 हजार
गिरफ्तार आरोपीगण-
(1) विकास उर्फ विक्की पांडे पिता वसंत पांडे उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं 15 जनपद आफिस के पीछे नई आबादी थाना कुंडीपुरा जिला छिन्दवाड़ा
(2) प्रतीक उर्फ मुन्नू चांडक पिता कृष्ण चांडक उम्र 35 साल निवासी शुभालय कालोनी छिन्दवाडा
फरार आरोपी – अन्य 1
निरीक्षक मनोज बघेल, उनि करिश्मा चौधरी, सउनि मनोज , प्र. आर. प्रदीप बघेल, आर, करण रघुवंशी एवं सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस की लगातार कार्यवाही से सट्टा खिलाने वालो में हड़कंप मच गया है
पुलिस के डर से कई सटोरिये सहम जरूर गए है मगर अभी भी मुख्य बड़ा सट्टा खिलाने वाले 4 लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है सूत्रों की माने तो ये चार बड़े सटोरिये शहर के एक बड़े होटल में रोज रात को पार्टी करते है 2 वही उस होटल में ही सो जाते है शहर के एक चर्चित ढाबे में भी इनकी पार्टी होती है इनमें से एक घर से ही सट्टा चलाता है पुलिस की लगातार कार्यवाही से लगता है बहुत जल्द ये भी पकड़ में आएंगे