ये फर्ज़ी वीडियो है voice एडिटिंग के साथ
ये असली वीडियो है original voice के साथ
छिन्दवाड़ा।। देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिन्दवाड़ा सीट से वोटिंग के पहले फर्जी वीडियो का आना कुछ सवाल पैदा करता है कि आखिर क्यों ? किसी को इन फर्जी वीडियो का सहारा लेना पड़ रहा है, क्या चुनाव फँस गया है , जिसके कारण ऐसे फर्जी वीडियो बनाकर उन्हें सर्कुलेट किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि देश के नामी न्यूज़ चैंनल आज तक और एबीपी न्यूज़ के वीडियो में एडिटिंग कर फर्जी तरीके से बनाकर उन्हें भा जा पा प्रत्याशी बंटी साहू के खिलाफ में सर्कुलेट किया जा रहा है, और इसकी बाकायदा शिकायत भी दर्ज हुई है कौन ये कर रहा है ये जांच के बाद पता चलेगा, पर ये बात जरूर संदेह पैदा कर रही है कि विपक्ष को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ रही है। क्या चुनाव फँस गया हैं ? इसका जवाब तो 4 जून को ही पता चलेगा , लेकिन पहली बार हो रहे इस तरह के चुनाव में फर्जी वीडियो का सहारा लेना कही न कही संदेह पैदा कर रहा है कि कही चुनाव में इस बार कोई बड़ा उलटफेर तो नही होने जा रहा है ?
देखे दो वीडियो एक असली एक नकली नामी न्यूज़ चैनल के