आज रामनवमी हो गई, अब विजयादशमी भी आएगीः श्रीमती शशि साहू

आराधना के पर्व नवरात्रि के दौरान बेटे पर गंदे लांछन लगाने वालों का पाप बनेगा नाश का कारण

छिंदवाड़ा।

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी,
अद्भुत रूप बिचारी॥

छिंदवाड़ा – चैत्र नवरात्र और परम पावन पर्व रामनवमी पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बंटी साहू की माताजी श्रीमती शशि साहू जी ने बीते दिन हुए घटनाक्रम के बाद जिलेवासियों से करुणामयी अपील की है। श्रीमती शशि साहू ने अपने बेटे बंटी साहू पर राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते गंदे लांछन लगाने वालों के लिए कहां कि- परम पावन माँ आदिशक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि के दौरान मेरे बेटे पर गंदे लांछन लगाने वालों का पाप ही उनके नाश का कारण बनेगा।

श्रीमती साहू ने कहा कि आज रामनवमी हो गई, अब विजयादशमी भी आएगी। जिस तरह चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि-राम नवमी पर संसार के कल्याण के लिए प्रभु श्रीराम का जन्म रावण और उसकी अहंकार रूपी लंका के विनाश के लिए हुआ और आगे चलकर विजयादशमी पर प्रभु के हाथों रावण का अंत हुआ। उसी प्रकार बीते दिन राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते विरोधियों ने छिंदवाड़ा के बेटे बंटी साहू पर लांछन लगाकर अपने अंत को स्वयं निमंत्रण दिया है। जिसका निश्चित रुप से जवाब छिंदवाड़ा की जनता उन्हें देगी और वर्षों से छिंदवाड़ा में जारी साम, दाम, दंड, भेद और परिवार की राजनीति का अंत कर देगी।

श्रीमती साहू ने कहा कि मैं अपने जिलेवासियों से अपील करती हूं कि आप सभी 19 अप्रैल को मतदान से पूर्व एक बार ये विचार करें कि कोरोना जैसी घातक बीमारी में भी अपने परिवार के साथ ही सम्पूर्ण जिले को अपना परिवार मानने वाला बंटी साहू आपका अपना बेटा और आपका अपना भाई है। जिसकी विजय से न केवल छिंदवाड़ा में गंदी राजनीति का अंत होगा, बल्कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित होते भारत में “विकसित छिंदवाड़ा“ संकल्प की शुरुआत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here