आज मतदान के दिन भी चुनावी सरगर्मियां बहुत तेज है और तरह-तरह की हथकंडे आजमाया जा रहा है इन्हीं हाथ कांडों में आज एक वीडियो जिसमें कद्दावर नेता पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना जो हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हैं उनका एक वीडियो एडिटिंग करके फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा था जिसमें दीपक सक्सेना द्वारा कांग्रेस का दामन थामने की बात कही जा रही थी जब यह बात सोशल मीडिया पर रन हुई तो स्वयं दीपक सक्सेना ने एक अपना नया वीडियो जारी कर इस बात को झूठ बताया और कहा कि वे b j p के साथ है और बंटी साहू के पक्ष में वोट करने की अपील की है
फिर एक बार फर्जी वीडियो का सहारा लिया जा रहा है। कदावर नेता दीपक सक्सेना के कांग्रेस में चले जाने को लेकर बनाया गया फर्जी वीडियो स्वयं दीपक सक्सेना ने अपना वीडियो जारी कर बात को झूठी बताई। देखे वीडियो