खबर मध्यप्रदेश ।। आजकल सोशल मीडिया पर रील देखने और रील बनाकर डालने का प्रचलन बहुत ही ज्यादा हो गया है या यूं कहें कि लोगो के ऊपर रील्स का भूत सवार है। लोग रील बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है । ऐसे में रील बनाना कई बार जानलेवा साबित हो चुका है और कितने लोग इस चक्कर मे अपनी जान तक गवाँ चुके है । कभी कोई नदी में गिर गया तो कोई झरने में तो कभी कोई ट्रेन की चपेट में आ गया। ऐसा जी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ एक लड़की रील बनाने के चक्कर मे मरते-मरते बची है। सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रील बनाने के दौरान पानी में बहती दिखाई दे रही है।
भगवान की पूजा करने का दिखावा करने और उस पर रील बनाने के दौरान उसकी जान आफत में आ गई।
वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है। गंगा घाट पर एक लड़की रील बनाती दिखाई दे रही है। वीडियो में लड़की पहले एक शिवलिंग के आगे हाथ जोड़कर बैठी है। इसके बाद नदी में सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग पर चढ़कर चलने की कोशिश करती है लेकिन इसी दौरान उसका पैर स्लिप कर गया और उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पानी में गिरकर बहने लगी।
कुछ लोग उसे बचाने के लिए आये, तब तक वह कुछ दूर तक बह गई। अच्छी बात यह रही है कि बहाव के साथ ही वह किनारे पर आ गई और उसकी जान बच गई। बहाव बहुत तेज था, लड़की बहाव के साथ बह सकती थी । भगवान की कृपादृष्टि ही कहिये की उसकी जान बच गई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि रील की शौकीन इस लड़की को थोड़ी सजा देकर भगवान महादेव ने बचा लिया। भगवान महादेव को भी इनका रील बनाना पसंद नहीं आया। एक अन्य ने लिखा कि इन्ही सब की वजह से हमारी संस्कृति पीछे हो रही है। लोकप्रियता हासिल करने के लिए ये सब भगवान को भी नही छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और सबक सिखाना चाहिए।
एक अन्य ने लिखा कि धर्म के नाम पर रील बनाओ और अपने आप को धार्मिक दिखाओ, आजकल अधिकतम ऐसे ही धार्मिक लोग बचे हैं। वास्तविकता से उन्हें कोई लेना देना नहीं होता है।
एक ने लिखा कि अब बताओ, वीडियो बनाने वाले को लग रहा है कि वह सब जानबूझकर ऐसा कर रही है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसी घटनाओं से अब इंसान दूसरों से सीख नहीं लेता है, जब खुद पर बीतता है तभी वह होश में आता है।
सरकार के खतरनाक तरीके से रील बनाने वालों पर करवाई कर रही है , लेकिन लोगो को अपनी जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए । लोगो को ऐसी घटनाओं से सीख लेना चाहिए और ऐसी गलती नही करनी चाहिए।