खबर मध्यप्रदेश ।।
लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा । यहां एक पूर्व IPS ऑफिसर को परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा गया है। आईपीएस अफसर LLB के एग्जाम के दौरान चीटिंग कर रहे थे। फ्लाइंग स्क्वॉड ने उन्हें ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी में नकल करते पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी उन्हें नकल करते पकड़ा गया था। आरोप है कि विवि प्रशासन ने मामले को दबा दिया था।
नकल के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी पूर्व IPS का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है, जो भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं।ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में गुरुवार को फ्लाइंग स्क्वॉड ने एलएलबी की परीक्षा में पूर्व IPS को नकल करते पकड़ा। आरोप यह भी है कि बुधवार को भी परीक्षा में उन्हें नकल करते पकड़ा गया था, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह मामला दबा दिया। लगातार दूसरे दिन पकड़े जाने पर मामला सामने आ गया।
नकल करते हुए पहले दिन पकड़ने जाने के बाद भी पूर्व IPS नहीं माने। उन्होंने परीक्षा के दूसरे दिन भी नकल की। इसके बाद उनकी कॉपी को सील कर दिया गया। फिर उन्हें दूसरी कॉपी दी गई। अब उन पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। तो वहीं यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थी की कॉपी को सील कर दिया गया था। फिर उन्हें दूसरी कॉपी दे दी गई थी।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में इसी साल से एलएलबी का कोर्स शुरू किया गया है । जिन पूर्व आईपीएस पर नकल करने का आरोप लगा है, उन्होंने यूनिवर्सिटी के 3 साल के एलएलबी कोर्स में एडमिशन लिया था। बताया जा रहा है कि वह फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम दे रहे थे।