छिन्दवाड़ा डेस्क :- केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई आपत्तिजनक कंटेंट वाले एप्स को बन कर दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसन्न मंत्रालय ने ULLU , ALTT , देसीफ्लिक्स और बिग शॉट समेत 24 अश्लीलता फैलाने वाले एप्स पर बैन लगा दिया है।
इन एप्स के खिलाफ कई नागरिकों और संगठनों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मामलों की जांच की गई और इन पर बैन लगा दिया गया। काफी समय से इन ऐप्प पर अश्‍लील और सेमी पोर्नोग्राफ‍िक वेब सीरीज दिखाने के बारे में शिकायत की जा रही थी।

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को सेल्फ रेगुलेशन का अधिकार दिया गया था , लेकिन यह अधिकार भी सीमित था । कई इस प्रकार के प्लेटफॉर्म्स ने इस सुविधा का गलत इस्तेमाल किया और रेगुलेशन की सीमा को तोड़ा जिसके परिणाम स्वरुप सरकार को सीधे तौर पर दखल देना पड़ा।
इस प्रतिबंध का उद्देश्य विशेष रूप से नाबालिकों के लिए अश्लील सामग्रियों की आसानी से उपलब्धता पर रोक लगाना है। सरकार का कहना है कि इन एप्स की वजह से बच्चों तक आसानी से अश्लील कंटेंट पहुंच रहा है और उन पर गलत असर हो रहा है ।
बैंन के आदेश के बाद अब गूगल और एप्पल को अपने ऑनलाइन स्टोर से तथा प्ले स्टोर से भी इन एप्स को हटाना होगा।

बैंन किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट :-

1.ALTT
2.ULLU
3.Desiflix
4.Big Shots App
5.Boomex
6.Navarasa Lite
7.Gulab App
8.Kangan App
9.Bull App
10.Jalva App

  1. Wow Entertainment
  2. Look Entertainment
  3. Hitprime
  4. Feneo
  5. ShowX
  6. Sol Talkies
  7. Adda TV
  8. HotX VIP
  9. Hulchul App
  10. MoodX
  11. NeonX VIP
  12. Fugi
  13. Mojflix
  14. Triflicks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here