: संजय पटेल

छिंदवाड़ा। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के कतार वाले वक्तव्य पर पलटवार करते हुए कहा कि, ओक्टे जी जहां मिलने की उम्मीद होती है कतार वहीं लगती है। उन्होंने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार के समय जब कुछ मिलता ही नहीं था तब कतार कैसे लग सकती थी। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बहुत अच्छे से जानते हैं कि भाजपा सरकार के दौरान मध्यप्रदेश लगातार कृषि कर्मण्य अवार्ड लेता रहा। लेकिन 15 महीने की कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश 50 साल पीछे हो गया। संजय पटेल ने कहा कि ओक्टे जी कमलनाथ सरकार के 15 महीने के दौरान प्रदेश की कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हुई थी तो कतार कैसे लगती। श्री पटेल ने कहा कि शायद छिंदवाड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे को ये नहीं पता कि आजकल कमलनाथ दुबई में निवासरत हैं। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष को बता दूं कि कमलनाथ सरकार के दौरान फसल बीमा योजना, संबल योजना, भावांतर योजना जैसी कई किसान कल्याण और गरीब कल्याण की योजनाएं बंद कर दी गई थी। श्री पटेल ने कहा कि महिलाओं को 30 प्रतिशत का आरक्षण, लाडली बहना, वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन, स्वाधार गृह योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ भाजपा सरकार ने दिया, युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट की योजना भाजपा सरकार ने बनाई। प्रधानमंत्री आवास योजना भाजपा सरकार ने बनाई। गरीबों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान योजना भाजपा सरकार ने बनाई। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने केवल योजनाओं को बंद किया। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष केवल अपनी कुर्सी की रक्षा ना करते हुए आम जनता से मिले और उनको समझें साथ ही अपने आकाओं को भी जनता से जुड़ने, उनके सुख दुःख में शामिल होने की सलाह दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here