​छिंदवाड़ा। । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की प्रतिभाएं अब सात समंदर पार ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न फिल्म उद्योगों में भी अपना परचम लहरा रही हैं। इसी क्रम में जिले के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर बादल भारद्वाज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपनी गायकी और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले बादल अब जल्द ही साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (South Cinema) में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरते नज़र आएंगे।

बादल भारद्वाज सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम पर एक जाना-माना नाम हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं और उनकी रील्स को करोड़ों व्यूज मिलते हैं। सोशल मीडिया पर उनके इसी क्रेज और बेहतरीन अभिनय क्षमता को देखते हुए उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए साइन किया गया है। यह पहली बार नहीं है जब बादल कैमरे के सामने आ रहे हैं। इससे पहले वे शॉर्ट फिल्म “भूमका” में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।
​अनेकों सुपरहिट म्यूजिक वीडियो एल्बम में बतौर मुख्य कलाकार और गायक काम कर चुके हैं। क्षेत्रीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में भी उनका अहम योगदान रहा है।
​प्रशंसकों में भारी उत्साह ​बादल भारद्वाज के साउथ फिल्म में डेब्यू की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों और फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि बादल की मेहनत और उनके अभिनय का अनोखा अंदाज उन्हें बड़े पर्दे पर भी बड़ी सफलता दिलाएगा। फिलहाल फिल्म के नाम और अन्य स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here