छिदवाड़ा- छिन्दवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाना अंतर्गत धरमटेकड़ी चौकी में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने सांसद साहू को स्वयं जाना पड़ा मामला कुंडीपुरा थाना अंतर्गत धरमटेकड़ी का है। एक पीड़ित कॉलेज छात्रा जो कि छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाने अपने माता पिता के साथ चौकी गई थी लेकिन कार्रवाई नही होने पर मामला शुक्रवार को तूल पकड़ गया|
आरोप है कि चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने शिकायत
के बावजूद कई घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की| इसी
लापरवाही से नाराज होकर छिदवाड़ा सांसद विवेक बंटी
साहू स्वयं चौकी पहुंच गए|
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि इलाके का एक युवक कॉलेज छात्रा को परेशान कर रहा था । शुक़वार दोपहर 12 बजे छात्रा के माता-पिता शिकायत दर्ज कराने धरमटेकड़ी चौकी पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी न तो रिपोर्ट लिखी गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई। देर शाम तक इंतजार कर रहे छात्रा के पिता भावुक हो गए और रोते हुए सांसद बंटी साहू को पूरा मामला बताया । मामला सुनते ही सांसद तुरंत चौकी पहुंच गए और अधिकारियों से जवाब-तलब किया । कार्रवाई में लापरवाही को लेकर वे नाराज हुए और वहीं चौकी में धरने पर बैठने की तैयारी कर ली| हालांकि इससे पहले कि सांसद धरना शुरू करते, पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस अधिकारियों ने सांसद साहू से चर्चा की और पूरे मामले में तत्काल और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया आश्वासन मिलने पर सांसद ने धरना शुरू नहीं किया और पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही|
आरोपी की तलाश शुरू, विभागीय जांच भी होगी
पुलिस ने देर शाम बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है| साथ ही चौकी स्तर पर हुई
लापरवाही की जांच भी की जाएगी। इतने गंभीर मामले में पुलिस की लापरवाही जिले की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है देखना होगा की अलाकमान अफसर इस लापरवाही पर दोषी पर क्या कार्यवाही करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here