छिन्दवाड़ा ।। छिन्दवाड़ा के जुन्नारदेव तहसील सरेआम गुंडागर्दी… दुकान के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है
हुआ यूं की जुन्नारदेव नगर के वार्ड नं. 16 खेडापति मंदिर के पास ऑनलाइन की दुकान का संचालन करने वाले युवक के साथ शुक्रवार दोपहर में उसकी दुकान में घुसकर मारपीट की गई है, जिसकी शिकायत जुन्नारदेव थाने में दर्ज कराई गई है। मारपीट महज 12 रुपए के लेन-देन पर कहासुनी, गाली-गलौज के कारण हुई। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की खुल्ली धमकी भी दी। पुलिस द्वारा फरियादी विकास ठाकुर की शिकायत पर आरोपियों ( अदनान व आर्यन खान) के विरुद्ध अपराध क्र 426/2025 धारा 333, 296(ए), 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस 3(1)द, 3(1)थ, 3(2)व्हीए एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। और आरोपियों की तलाश में जुटी







