छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताओं द्वारा रामायण का लाइव प्रस्तुति हो रहा है। जिसमे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों द्वारा रामायण के किरदार निभाया जाएगा। इसमे बॉलीवुड अभिनेता औए डायरेक्टर पुनीत इस्सर , बिंदू दारा सिंह और उनकी पूरी टीम द्वारा मुख्य किरदारों को निभाया जाएगा। यह जय श्रीराम रामायण का बहुत ही अनोखा और भव्य शो होने वाला है। इस शो में दिग्गजों के अभिनय और संगीत का संगम के साथ प्रस्तुति होगी ।
इसके बारे में हमारी बात इस कार्यक्रम के आयोजक तरुण तिवारी से हुई जिन्होंने बताया कि यह रामायण शो का आयोजन स्वयं में अनोखा है, और युवा पीढ़ी को अपने गौरवमय इतिहास के बारे में संदेश देगा। इसका आयोजन आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक पोला ग्राउंड में होगा। इसके बारे में उन्होंने और भी जानकारी साझा की।







