छिन्दवाड़ा – आज डिजिटलीकरण के कारण हमारा काम आसान हुआ है तो उसके साथ- साथ हमे और ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। फ्रॉड लोग ठगी करने के कोई न कोई नया तरीका निकाल ही लेते है बस आपको जागरूक रहना है। इसी क्रम में व्हाट्सएप पर ऐसी ही ठगी का तरीका चल रहा है। आपकी एक गलती और आपका एकाउंट खाली हो जाएगा। इसमे व्हाट्सएप पर एक फ़ोटो भेजते हैं जिसमें किसी के गुमशुदा होने की जानकारी दी जाती है। लेकिन यहाँ जानने की बात यह है कि उस फोटो में एक मैलिशियस लिंक छुपा होता है। जैसे ही आप उस फ़ोटो पर क्लिक करते है वैसे ही फोन में एक खुफिया ऐप इंस्टॉल हो जाता है जो बिना आपकी जानकारी के काम करता है। इसके जरिए हैकर्स आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं और आपके बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा लेते है। जबलपुर में भी एक ऐसी घटना थाने में रजिस्टर हुई है। संभवतः यह मध्यप्रदेश का पहला मामला है।
मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से ऐसी घटना रिपोर्ट हुए हैं जहां केवल एक फोटो पर क्लिक करने के बाद लोगों के खाते से लाखों रुपये गायब हो गए। इस स्कैम का तरीका बेहद साधारण लेकिन बेहद खतरनाक है। ऐसे में आपकी एक छोटी से गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है।
इसके बचाव के लिए आप WhatsApp की ‘ऑटोमेटिक डाउनलोड’ सेटिंग को बंद कर दे जिससे कोई भी फोटो या वीडियो आपके फोन में आने के बाद अपने आप डाउनलोड नहीं होगी।
अगर कोई संदिग्ध मैसेज आए तो उसे तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें।