छिन्दवाड़ा – राम नवमी के पावन अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू की उपस्थिति में श्रीराम मंदिर में भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। सांसद पूरे परिवार सहित महा आरती में शामिल हुए।
जब प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया मंदिर परिसर भगवान श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा ।आज के दिन श्रीराम स्तुति का पाठ, भजन-कीर्तन एवं महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू के साथ-साथ सत्य धर्म मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल सोनी, सचिव सतीश दुबे ‘लाला सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने महा आरती में भाग लेकर प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद प्राप्त किया।
चैत्र शुक्ल नवमी के पावन अवसर पर छिंदवाड़ा शहर में रामनवमी पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर में भव्य धार्मिक शोभायात्राएं , झांकियों का प्रदर्शन, महाआरती और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।