वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी की सुबह 2 बजे होने वाली पद यात्रा फिर शुरू हो गई है। NRI ग्रीन सोसायटी के लोगों के विरोध पर महाराज जी ने यात्रा रोकी थी। महाराज के भक्तों ने इस बात का जमकर विरोध किया था, जिसके बाद सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज से माफी मांगी थी।
NRI ग्रीन के अध्यक्ष आशु शर्मा ने महाराज जी के राधा के लिए कुंज आश्रम पहुंचकर कहा कि हम आपकी पदयात्रा का विरोध नहीं करते हैं लेकिन जो उसमें ध्वनि प्रदूषण और आतिशबाजी होती है उसका विरोध करते हैं। उनका कहना था कि आप अपनी पदयात्रा को एक बार फिर निकालिए। कई दिनों के इंतजार के बाद एक बार फिर से प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है।







