छिन्दवाड़ा – सांसद विवेक बंटी साहू ने अपना तीसरा संकल्प पूरा कर लिया। इस तीसरे संकल्प में उन्होंने रामेश्वर धाम की 22 किलोमीटर की पदयात्रा पूरा करते हुए श्री रामेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव को त्रिशूल अर्पित किया।

इसके पहले सांसद बंटी साहू ने पहला संकल्प के साथ 61 किलोमीटर की जामसांवली तक पदयात्रा कर जामसांवली के चमत्कारिक हनुमान जी को गदा भेंट किया था, वहीं दूसरे संकल्प के साथ सांसद बंटी साहू ने महादेव भोलेनाथ की 17 किलोमीटर की चढ़ाई की थी और 17 किलोमीटर की वापसी कुल 34 किलोमीटर की पदयात्रा की थी।

मंगलवार को सांसद के निजनिवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर सांसद ने अपनी तीसरी पदयात्रा शुरू की। छिन्दवाड़ा से लेकर के श्री रामेश्वर धाम सिहोरामाल तक जगह-जगह सामाजिक संगठन , विशिष्ट नागरिकों व आम लोगो द्वारा पदयात्रा और सांसद का भव्य स्वागत हुआ और इस यात्रा में लोग शामिल होते गये। इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन, नागरिक एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। इस दौरान सांसद ने अपने कंधों पर भगवान शिव को अर्पित करने वाला त्रिशूल धारण किया था। श्री रामेश्वर धाम सिहोरा माल पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना कर सांसद विवेक बंटी साहू ने भगवान शिव को त्रिशूल अर्पित किया। रात्रि में ही विशेष पूजा – अर्चना के साथ ही अभिषेक का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री रामेश्वर धाम में विशेष पूजा – अर्चना के साथ ही मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे के दौरान श्री रामेश्वर धाम पहुंचने वाले शिव भक्तों के लिए भंडारे, पानी एवं बैठक की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here