डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) एक ऐसा नाम जो आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। आज के टाइम में चाहें सुबह की चाय हो या नाश्ता सभी घरों में अमूल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है । वहीं, डेयरी बिजनेस में बड़ी छलांग लगाते हुए अमूल दुनिया के टॉप-10 डेयरी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

इस साल की ब्रांड फाइनेंस फूड एंड ड्रिंक रिपोर्ट ने एक बड़ी खबर दी है। दुनिया के सबसे मजबूत फूड ब्रांड्स की सूची में भारत के दो ब्रांड्स ने जगह बनाई है।
अमूल का इतिहास लगभग 70 साल पुराना है। ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, अमूल अब दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड बन गया है। ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स पर इसका स्कोर 100 में से 91 है। इसके अलावा कंपनी को AAA+ रेटिंग भी मिली है। अमूल की ब्रांड वैल्यू भी 2023 के मुकाबले इस साल 11 फीसदी बढ़कर 3.3 अरब डॉलर हो गई है। हालाँकि, ब्रांड वैल्यू का कंपनी के टर्नओवर से कोई लेना-देना नहीं है। वित्त वर्ष 2022-23 में अमूल की बिक्री 18.5 प्रतिशत बढ़कर रु. 72,000 करोड़ का हुआ है।
ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में अमूल को हर्शीज के साथ AAA+ रेटिंग दी गई है। मगर, हर्शीज की ब्रांड वैल्यू 0.5 फीसदी घटकर 3.9 अरब डॉलर रह गई है। इसलिए उसे इस साल की लिस्ट में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। अमूल भारत के डेयरी मार्केट की बेताज बादशाह है मिल्क मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 75 फीसदी, बटर मार्केट में 85 फीसदी और चीज मार्केट में 66 फीसदी है।
भारत का दूसरा ब्रांड ब्रिटानिया भी इस सूची में शामिल हुआ है और उसने चौथा स्थान हासिल किया है। ब्रिटानिया अपने बिस्किट, ब्रेड, केक और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह भारतीय ब्रांड भी अपने उत्पादों की गुणवत्ता और ग्राहकों के विश्वास के कारण इस सूची में अपनी जगह बना पाया है।
दूसरे स्थान पर अमेरिकी चॉकलेट निर्माता हर्शे कंपनी है, जो अपने बेहतरीन चॉकलेट उत्पादों के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, डोरिटोस और चीटोस जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स भी टॉप 10 में शामिल हैं।
इस रिपोर्ट से यह साबित होता है कि भारतीय फूड ब्रांड्स अब न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। अमूल और ब्रिटानिया ने अपनी गुणवत्ता और ग्राहक सेवा के ज़रिए दुनिया के सबसे बड़े और मज़बूत ब्रांड्स की सूची में जगह बना ली है, जो कि भारतीय उद्योग के लिए गर्व की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here