छिंदवाड़ा: जिले की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पाल समाज के एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का विवादित बयान सामने आया है, जिसके बाद ब्राह्मण समाज सहित कई वर्गों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेषराव यादव ने कहा कि “छोटे-छोटे समाज हमारे ऊपर आकर बैठ जाते हैं।”

इसके बाद उन्होंने पंडित समाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका काम पूजा-पाठ और ज्ञान देना है, लेकिन सत्ता हम ही चलाएंगे। यादव का यह बयान सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की मौजूदगी में दिया गया, जिससे मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया।

बयान का वीडियो और शब्द बने विवाद की वजह

अपने भाषण में यादव ने आगे कहा कि पंडित समाज पूजा भी करना चाहता है, ज्ञान भी देना चाहता है और सत्ता भी अपने हाथ में रखना चाहता है। इसी बयान को लेकर अब राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

ब्राह्मण समाज और अन्य वर्गों में रोष

सार्वजनिक मंच से दिए गए इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। कई लोगों ने इसे समाजों को बांटने वाला और अपमानजनक बयान बताया है।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं जिला अध्यक्ष

यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले भी सार्वजनिक मंच से दिए गए एक बयान के चलते उन्हें भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री द्वारा फटकार लगाई जा चुकी है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष से शेषराव यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहां कि कई बार हम उदाहरण पेश करते हैं मेरा मकसद ऐसा नहीं था जैसा निकाला जा रहा है मेरे बयान में अगर कुछ निकल गया है तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं और माफी मांगता हूं, साथ उन्होंने कहा कि हम किसी भी समाज को तकलीफ नहीं दे सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here