छिंदवाड़ा- निनाद ललित कला समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार वसंत पंचमी के पवन अवसर पर माँ वीणापाणी का पूजन समिति के सचिव आनंद बक्षी द्वारा किया गया। निनाद ललित कला समिति के अध्यक्ष दत्तात्रय रत्नाकर एवं सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि परमात्मा ने संपूर्ण सृष्टि की रचना की परन्तु सृष्टि मौन थी तब ब्रह्मा जी से अनुमति ले कर विष्णु जी ने अपने कमंडल के जल का छिड़काव जमीन पर किया। इससे 6 भुजाओं वालो वीणा धारण किए हुए हाथ में माला एवं पुस्तक लिए हुए सरस्वती देवी का प्राकट्य हुआ। निनाद ललित कला समिति ने छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिला, मध्यप्रदेश एवं भारत से अज्ञान का अंधकार दूर कर ज्ञान के प्रकाश की कामना की है।
सरस्वती के सभी साधकों की छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में निरंतर संगीत साहित्य गतिविधियों की मंचीय प्रस्तुति का संकल्प किया गया।







