छिंदवाड़ा :-गत दिवस जिला पाल समाज के सफल परिचय सम्मेलन के बाद पाल समाज ने कार्यकरणी का विस्तार करते हुए चौरई विकासखंड के चीजगाव निवासी युवा राहुल पाल को जिला पाल समाज का युवा जिला अध्यक्ष न्युक्त किया है पाल समाज के छिंदवाड़ा-पाण्डुर्ना प्रभारी सुरेन्द्र पाल ने बताया की जिले के लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू ने रामेश्वरधाम मैं युवा अध्यक्ष का पुष्पमाला पहनाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हये उनका अंगवस्त्र एवं श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर पाल समाज के संत बाबा राजेशपाल जी,सुरेश पाल, हरिराम पाल सहित सैकड़ो की संख्या मैं उपस्थित पाल समाज के पदाधिकारी युवा साथीयों ने पटाखे फोड़कर ढ़ोल तांसे से आराध्य देवी की जयजय कार की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here