छिंदवाड़ा:-नगर के निजी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती एक 8महीने की मासूम बच्ची को O पोजेटिव ब्लडग्रूप की अवश्यकता थी उक्त बच्ची के मातापिता ने विश्वहिंदू परिषद के चीकू पाल,धर्मेंद्र राजपूत,आकाश पटेल नीतेश यादव से संपर्क किया जिसपर उक्त युवाओ ने सोशल मिडिया के सूचनातंत्र वाट्सअप ग्रुप सहित फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में समाचार बनाकर पोस्ट करते ही रक्तदाताओं की कतार लग गई किन्तु सबसे पहले संपर्क करने वाले रक्तदाता व्यवसायी चंद्रभान चंदू चौबीतकर को प्राथमिकता देते हुए उन्हें रक्तदान करने का अवसर मिला इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने बच्ची के उत्तम स्वास्थ की कामना करते हुए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here