छिंदवाड़ा – छिदवाड़ा के सिंगोड़ी में नदी मोहल्ला में घर के सामने आंगन में खेल रहे 3 वर्षीय वेदांत वरोड़े पर अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया| उस वक्त मोहल्ले में 3-4 बच्चे और महिलाएं आपस में बातचीत कर रही थीं । बच्चे के चेहरे पर 4 से 5 जगह काटने के निशान है।
परिजन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 9 बजे वेदांत घर के आंगन में खेल रहा था तभी कुत्ता अचानक वेदांत पर झपटा और उसे काट लिया| मासूम के चीखने की आवाज सुनते ही उसकी दादी ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते को पकड़कर पीछे खींच लिया । दादी के इस
प्रयास से कुत्ते ने बच्चे को छोड़ा, लेकिन तब तक वह वेदांत के चेहरे पर 4 से 5 जगह काट चुका था|घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई|खून से लथपथ बच्चे को तत्काल इलाज की जरूरत थी, लेकिन सिंगोडी में अस्पताल में कोई स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं मिला मजबूरन परिजन बच्चे को बाइक से करीब 16 किलोमीटर दूर छिदवाड़ा लेकर पहुंचे, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।
परिजनों का कहना है , कि इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक है, लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा| इस घटना के बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों से सुरक्षा और ठोस इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और मासूम को ऐसी भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here