खबर मध्य्प्रदेश।। MP बोर्ड की 10th की परीक्षा आज 5 फ़रवरी सोमवार को शुरू हुई। आज सोमवार को हिन्दी का पेपर था। परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही ऐसी खबर आई कि एक्जाम पेपर अलग- अलग इंटरनेट मीडिया के ग्रुप में आउट हो गया। यह पेपर सही है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी । हिन्दी का यह पेपर वाट्सएप और टेलीग्राम के विभिन्न ग्रुप में तेजी से वायरल हो गए।
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों से अपील की है कि इस तरह की कोई भी जानकारी सोशल मीडिया या किसी अन्य साधनों से प्राप्त होते है तो उन पर विश्वास मत कीजिये और इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और कलेक्टरेट में इसकी सूचना दे। इन सोशल ग्रुप के खिलाफ पुलिस के माध्यम से तत्काल कार्यवाही की जाएगी।