मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो जाने से भीषण आग लगी है। वहीं आसपास के कई घरों के आग की चपेट में आने से वहाँ भी ब्लास्ट की खबर सामने आ रही हैं। शहर में मगरधा रोड पर यह अवैध पटाखा फैक्ट्री थी। फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए भारी मात्रा में बारूद रखा था, जिससे जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई है। यहां लगभग 6 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। फैक्ट्री से उठती आग की लपटों के बीच जोरदार धमाकों से अफरातफरी का माहौल है। आग लगने का कारण फिलहाल पता नही है। वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं।
अभी रेस्क्यू का काम जारी है। सभी घायलों को जिले के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती गया है। आसपास के लोगों से मकानों को खाली करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here