MP के प्रमुख अस्पतालों में हुआ शुमार
भोपाल में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में महाकौशल क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए संभाग के कुछ अस्पतालों का चयन कर सम्मानित किया गया है। इसमें से छिंदवाड़ा जिले के आरोग्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को महाकौशल क्षेत्र से एकमात्र हॉस्पिटल को उत्कृष्ठ स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य मंत्री, उच्च स्वादथ शिक्षा मंत्री उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला जी के हस्ते राइस एमपी चैप्टर से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित थे। आरोग्य हॉस्पिटल की ओर से संचालक दीपक खंडेलवाल ने सम्मान ग्रहण किया ।
भोपाल में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री , स्वस्थ मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सहित महाकौशल क्षेत्र के अग्रणी
डॉक्टर एवं अनेक समाजसेवियों उपस्थिति थे।पूरे मध्यप्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को चिकित्सा क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कॉनक्लेव में प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता के विषय में भी चिंतन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जबलपुर ,भोपाल के अस्पतालों के अलावा पूरे महाकौशल से सिर्फ छिंदवाड़ा से आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को उनकी सेवाओं के लिए सम्मान पदक प्रदान किया गया|बता दे कि इससे पूर्व में 26 जनवरी को प्रिंटर एसोसिएशन द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया था।आरोग्य हॉस्पिटल अब जिले में ही नही प्रदेश स्तर में अपनी पहचान बना चुका है।इसके साथ ही आरोग्य हॉस्पिटल में जिले की प्रथम एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी यूनिट के साथ हृदय रोगियों को भी रोग से निजात प्रदान कर रहा है।शासकीय कर्मचारियों का सरकारी खर्च में इलाज ,आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज,सभी नामी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा कैशलेस इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है।