छिन्दवाड़ा – छिंदवाड़ा में कल शाम पंचमुखी हनुमान मंदिर में एक सरफिरे आदमी ने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्रवण शर्मा के ऊपर हमला कर दिया और साथ में इस मंदिर में अन्य दो व्यक्तियों पर भी हमला कर उन्हें घायल करने की कोशिश की है घटना के बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले को जांच में लिया। घटना पूरी ऐसी है कि बताया जा रहा है कि सूर्यकांत बरापात्रे नामक एक सरफिरा जो कि अक्सर मंदिर परिसर में रहकर वहाँ पर लोगो को परेशान करता रहता है जिसकी शिकायत पुलिस को पहले भी की गई थी जिस पर पुलिस इसको थाने लेकर आई थी जिसे समझाईस देकर छोड़ दिया गया था पर इस बार उसने हद ही पर कर दी और मंदिर के पुजारी पंडित व कथा वाचक श्रवण शर्मा के ऊपर ही हमला कर डाला । पूरी घटना खुद पुजारी पंडित श्रवण शर्मा जी की जुबानी से सुनिए