मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने आज शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालय में काम संभाल लिया। इसके बाद उन्‍होंने पहला निर्देश भी जारी कर दिया है। उन्‍होंने धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। उन्‍होंने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि आज हमने पहली कैबिनेट बैठक में कई चर्चाएं की हैं।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना के बाद कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मुख्य सचिव वीरा राणा और अनेक वरिष्ठ अधिकारी,अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
इस आदेश के मुताबिक, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर को बैन किया गया है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला दिया गया है।
कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े फैसले किए गए हैं। इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सीएम मोहन यादव ने कहा- हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही मांस या अंडे की दुकान पर भी खुले में अगर संचालित मिली तो सख्ती की जाएगी। तेंदुपत्ता संग्राहकों के हितग्राहियों के लिए बड़ा फैसला करते हुए प्रति बोरा मूल्य को 3 हजार से बढ़ाकर 4 हजार कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here