खबर मध्यप्रदेश डेस्क
मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड और कड़ाके की पड़ना शुरू हो गई है।
मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने का अनुमान किया था इस कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं वहीं कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है।
प्रदेश में इस सीजन में सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, यह तापमान पचमढ़ी में रिकॉर्ड हुआ है इसके साथ ही जिलों की बात की जाए तो राजगढ़ में तापमान गिरकर 10.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया इतना ही नहीं दो-तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया। वहीं, अधिकतम तापमान में स्थिरता देखने को मिली। सबसे कम अधिकतम तापमान पचमढ़ी में 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ बालाघाट के मलाजखंड में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन और छिंदवाड़ा में भी तापमान तेजी से गिरा है। रविवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सिंगरौली और सीधी में देर सुबह तक कोहरा दिखाई दिया। वहीं, शहडोल संभाग के जिलों के अलावा नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, रीवा, कटनी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में भी धुंध छाई रही।
प्रमुख जिलों की न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल में तापमान तेजी से गिरकर 11.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया ग्वालियर में 11.3 इंदौर में 14.02 बैतूल में 10.7 छिंदवाड़ा में 10.5 और सबसे कम राजगढ़ में 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 26.4 ग्वालियर में 27 इंदौर में 25.8 बैतूल में 24.7 छिंदवाड़ा में 25 जबलपुर में 25.4 मंडल में 26.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ वहीं बालाघाट की मलाजखंड में सबसे कम अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here