छिन्दवाड़ा।। परासिया के उमरेठ के शीलादेही ग्रामपंचायत के सरपच गणेश विश्वकर्मा का शव आज उनके खेत के पास सागौन के पेड से लटका पाया गया। देखने वाली बात है कि ग्राम पंचायत के लेटर पैड पर सरपंच ने एक सुससाइड नोट भी छोडा है। जिसमें प्रताडना से तंग आकर जान जाने की बात कही है। प्रतिदिन की तरह आज भी सरपंच गणेश विश्वकर्मा सुबह लगभग 6 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत मे घूमने गये थे। सरपंच को छोटे भाई घनश्याम विष्वकर्मा खेत में बैल बांधने गया था। इसी दौरान उसने खेत में पेड पर गणेश विष्वकर्मा के शव को लटके देखा। घटना की सूचना पुलिस थाना उमरेठ में दी गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। शव का पोस्टमार्टम परासिया में कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सरपंच ने 8 दिसम्बर को एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमे गांव के लोगो द्वारा प्रताड़ना का आरोपो का ज़िक्र किया था जो आज मृतक के पास से मिला है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। जिसमें दो लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। इसे जब्त कर लिया गया है। इसे क्यूडी शाखा भेजा जाएगा। जांच में जो तथ्य आएंगे उसी के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।