छिन्दवाड़ा ।। स्वर्गीय अमरजीत सेवा समिति द्वारा सत्यम शिवम में चावला इंस्टीट्यूट निशुल्क कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही है जिसमें जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क कोचिंग प्राप्त करवाई जा रही है समिति के संस्थापक गुरजीत शंटी बेदी द्वारा इतवार को कोचिंग क्लासेस में बच्चों एवं बच्चों के माता-पिता से सौजन्य भेंट करके उनका परिचय प्राप्त किया एवं पढ़ाई संबंधित जानकारी प्राप्त की इसके साथ ही गुरजीत शंटी बेदी ने कहां की वे चाहते हैं सभी बच्चे अच्छी सी अच्छी पढ़ाई करके अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा मुकाम पाये जिससे वे देश और समाज के काम आ सके इसके साथ ही गुरजीत शंटी बेदी द्वारा बच्चों को और बच्चों के माता-पिता को आश्वस्त किया गया की उन्हें भविष्य में पढ़ाई में कोई भी दिक्कत आए तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं वे सभी बच्चों की पढ़ाई में हर संभव मदद करेंगे।।।।