भोपाल ।। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई जिलों के कलेक्टर और एसपी राजनीतिक दलों के निशाने पर है कांग्रेस ने कई कलेक्टर एसपी के इलेक्शन कमीशन से शिकायत भी की है एक दर्जन जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ऐसे हैं जिनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान इन सभी की शिकायत है चुनाव आयोग में पहुंची है अलग-अलग मामलों में इन सभी की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है शामिल है अधिकारियों पर आरोप है कि चुनाव के दौरान निष्पक्ष काम नहीं किया और किसी एक दल विशेष को फेवर किया है अब आपको हम बताते हैं कि कौन से ऐसे कलेक्टर है जिनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है सबसे पहले नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना भास्कर लक्षकार कलेक्टर रतलाम से संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर भिंड सुभाष कुमार द्विवेदी कलेक्टर अशोक नगर दीपक आर्य कलेक्टर सागर साकेत मालवीय कलेक्टर सीधी अनुराग वर्मा सतना कलेक्टर संदीप मार्केंन दतिया कलेक्टर संदीप जी आर छतरपुर कलेक्टर हुई है उसी तरह s p की भी इन जिलों की शिकायत हुई है उनके नाम है शैलेंद्र सिंह चौहान मुरैना एसपी
प्रदीप शर्मा दतिया एसपी आदित्य प्रताप सिंह जबलपुर एसपी
अंकित जायसवाल निवाड़ी एसपी
प्रदीप शर्मा जबलपुर एसपी अंकित जायसवाल निवाड़ी एस पी अमित सांघी छतरपुर एसपी है
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि जब कांग्रेस पार्टी हारने लगती है तो तब वहीं इस तरह की शिकायतें करने लगती है वही कांग्रेस का कहना है कि शिकायते जायज है इलेक्शन कमीशन को बताना चाहिए कि इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह तो बता दिया कि 3000 से ज्यादा शिकायत आएंगे उनका डिस्पोजल क्या किया है हाई कोर्ट फैसले में कह रहा है कि कलेक्टर चुनाव कराने की योग्यता नहीं रखता है इस चुनाव की कोई ड्यूटी नहीं दी जाए और अगर वह मतगणना कराएगा तो आशंका है अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इन शिकायतों पर क्या कार्यवाही करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here