छिंदवाड़ा। फायरब्रांड भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा में रहेंगे। इसको लेकर छिन्दवाड़ा में राजनीतिक गर्मागई है राजनेतिक पंडितो का मानना है कि योगी की जनसभा से वोट पर असर पड़ सकता है क्योंकि योगी की फेन्स फॉलोइंग युवाओ में बहुत है अब वो कितना असर करेगी ये आने वाला समय बताएगा । बहरहाल वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यक्रम प्रभारी अरुण शर्मा तथा गुरजीत सिंह (शंटी) बेदी ने कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नेता योगी आदित्यनाथ छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर दोपहर 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे तथा हवाई पट्टी से प्रस्थान कर 3 बजे दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) पहुंचकर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। श्री बेदी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ सभी वर्गों का ध्यान रखे हैं। योगी जी ने उत्तर प्रदेश में सुशासन की स्थापना कर दिए। श्री बेदी ने कहा कि योगी जी एक जनप्रिय नेता है और ऐसे जनप्रिय नेता छिंदवाड़ा आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में उनकी अपार लोकप्रियता है । नेतादय ने सभी से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या दशहरा मैदान पहुंचकर उन्हें सुनने का लाभ प्राप्त करें।