–
छिन्दवाड़ा:- चुनाव से पहले भांजे, भांजियां, बेटे, बेटियां सभी भाजपा को खूब याद आते हैं और बहना तो लाड़ली हो जाती है पर चुनाव के बाद के हालात तो आप सभी के सामने हैं, बेटियों पर आये दिन अपराध हो रहे, मामा के भांजे रोजगार के लिये दर-दर भटक रहे, बेटे- बिटियां कुपोषण का शिकार हो रहे और अब बहनें लाड़ली नहीं रही। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लाड़ली बहना को सम्मिलित ही नहीं किया है इसका तात्पर्य तो आप सभी जानते हैं कि क्यों शामिल नहीं किया। उक्त उदगार आज सांसद श्री नकुलनाथ ने आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किये।सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपलानारायणवार और उमरानाला में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा के द्वारा तीन दिन पूर्व जारी किये गये घोषणा पत्र में लाड़ली बहना योजना को सम्मिलित नहीं किया गया है। भाजपा ने चुनावी लाभ अर्जित करने के लिये बहनों का सहारा लिया और अब उन्हें भुला दिया यही उनकी असली सच्चाई है। बीते 18 वर्षों से किसानों को दोगुनी आय का प्रलोभन देकर उनकी लागत दोगुनी करने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आपको किसान हितैषी बताते हैं आखिर ये कैसे हितैषी है जिनके राज में किसान को महंगी दरों पर खाद और बिजली खरीदनी पड़ रही है और उपज का उचित मूल्य भी नहीं दिया जा रहा। भाजपा ठगने में माहिर है प्रदेश और जिले का प्रत्येक वर्ग इनकी ठगी का शिकार है युवाओं को रोजगार के नाम पर और अब बहनों को लाड़ली बहना योजना के नाम पर ठगा जा रहा है। भाजपा कहती कुछ, करती कुछ और है, इसीलिये तो भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। सांसद श्री नाथ ने उपस्थित अपार जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरी माताओ और बहनो को चिंतित होने की कतई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि दिसम्बर माह से अपने वचन अनुसार श्री कमलनाथ जी प्रतिमाह 15 सौ रुपये एवं 5 सौ रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर देंगे। यह भाजपा की घोषणा नहीं, बल्कि श्री कमलनाथ जी का वचन है। यही नहीं महिला उद्यमियों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जिससे वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके।