–
छिन्दवाड़ा:- नगर के सिवनी प्राणमोती क्षेत्र में आयोजित जनसभा में श्री कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में एक करोड़ बेरोजगार है ये युवा छिन्दवाड़ा और प्रदेश का भविष्य है यदि इनके रोजगार और व्यवसाय की व्यवस्था नहीं हुई तो मध्यप्रदेश का भविष्य कैसे बनेगा। इन्हीं संभावनाओं का पूर्व अनुमान लगाते हुये मैंने छिन्दवाड़ा में स्किल सेन्टर खुलवाये जिससे लाभान्वित हमारे युवा धीरे-धीरे आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
श्री कमलनाथ ने अपने पिछले पन्द्रह महीनों की सरकार में दी गई सुविधाओं एवं किसानों की कर्जमाफी की बात दोहराते हुये कहा कि हम प्रदेश की जनता को वचन दे रहे हैं। हम वचनबद्ध है। पिछली घोषणायें भी अब तक पूरी हो जाती परन्तु सत्ता की भूखी-प्यासी भाजपा के षड्यंत्र को आपने देखा है, परन्तु गद्दारों का किया गुनाह जनता को भोगने में आ रहा है।
श्री कमलनाथ ने समस्त उपस्थित जन को दीपावली की हार्दिक शुभकानायें देते हुये कहा कि आप सभी के अमूल्य वोट, प्यार और विश्वास से दीपावली मनाने का यह सिलसिला दिसम्बर