छिंदवाड़ा :- भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने ग्राम माल्हनवाड़ा, कोटलबर्री, बीजेपानी, धौलपुर, जैतपुर, मदनपुर, खापाकला, भाजीपानी, सुनारी मोहगांव, कुहिया, थांवरी कलां, धगड़िया, सलैया, सोनापिपरी, धमनिया, खमरा में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी है । श्री साहू ने बताया कि 5 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे। मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे। लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा। एमएसपी के साथ बोनस रूपए 2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं रूपए 3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक रुपए 12,000 देंगे। गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे। सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे। आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थियों को 5 लाख से ज्यादा व्यय होने पर सीएम रिलीफ फंड के अंतर्गत प्रदेश सरकार खर्चा उठाएगी। श्री साहू ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी मिली है । इसलिए संकल्प पत्र में किए गए संकल्पों को पूर्ण करने की गारंटी है । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा नेता दिनेशकांत मालवीय, प्रदीप चौधरी, गुरू चौधरी, शैलू चौहान, रामादीन दुबे, सुरेश चौरे, रामसिंग पटेल, बलवान पटेल, राधेश्याम पटेल, झनकलाल बजोलिया, ओमप्रकाश भावरकर, शिवनंदन पटेल, राधेश्याम पटेल, राजेश रघुवंशी, वीरेन्द्र कुशवाहा, मनीष साहू, रमाकांत पटेल, धर्मेन्द्र चौधरी, प्रवीण पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।