खबर मध्यप्रदेश डेस्क – प्रधान मंत्री मोदी अब ग्रेमी अवार्ड के नॉमिनेशन में ! हुआ न आपको आश्चर्य जी हां PM मोदी मोटे अनाजो को अपने खाने में शामिल करने के फायदे सभी के साथ कई बार साझा कर चुके है। हाल ही में उन्होंने बाजरा के लाभों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष गीत “Abundance in Millets” भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह के साथ सहयोग से लिखा है। इस गाने में वह फीचर भी हुए हैं। अब इस गाने को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award 2024) के लिए नॉमिनेट किया गया है।
शुक्रवार को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 की लिस्ट जारी हो गई है, इस लिस्ट में पीएम मोदी का ये गाना भी ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ का भी नाम शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गाने को सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है। नरेंद्र मोदी ऐसे पहले राजनेता हैं जिन्होंने गीत लिखा हो और उस गीत को ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया हो।
किस बारे में है पीएम मोदी का गाना?
म्यूजिक वीडियो भारत में बाजरा की खेती को दिखाता है और दिखाता है कि यह कैसे भूख को रोकने में खास रोल प्ले कर सकता है। यह सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच बाजरा की खपत को भी बढ़ावा देता है क्योंकि यह बहुत पौष्टिक भी है और किसी के भी हेल्थ के लिए अच्छा है। गाने में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के डायलॉग्स भी हैं, जब वो बाजरे को हमारी लाइफस्टाइल में लाने की बात करते हैं। उनका कहना है कि इससे देश के किसानों को फायदा होगा। अब देखना होगा कि क्या ये गाना ग्रेमी अवार्ड जीत पाएगा पर ग्रेमी मे नॉमिनेट होना ही बड़ी बात है