गुरैया एवं मंडी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने किया जनसंपर्क
छिंदवाड़ा :- भारतीय जनता पार्टी के छिंदवाड़ा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शुक्रवार को गुरैया एवं सब्जी मंडी क्षेत्र पहुंचे । किसान भाईयों, व्यापारियों एवं फुटकर व्यापारियों ने पुप्प वर्षा कर श्री साहू का स्वागत किया । विवेक बंटी साहू ने सभी किसान भाईयों एवं व्यापारी भाईयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके साथ रही है किसान भाईयों और व्यापारियों का आशिर्वाद भाजपा के लिए बना रहे मुझे ऐसा विश्वास है एवं मंडी के सभी व्यापारियों से कहा कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए भाजपा के लिए अपना मत अवश्य करें । जनसंपर्क के दौरान विवेक बंटी साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीबजनों के लिए योजनाओं से उनका जीवन स्तर उठाने का काम किया वहीं देश एवं प्रदेश के विकास में भाजपा सरकार ने कई अहम कदम उठाएं है । श्री साहू ने कहा कि गरीबों के लिए जन धन खाते खुलवाकर योजनाओं के माध्यम से उनके हक के पैसे उनके खाते में सीधे डलवाने का काम किया । मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़कों का विस्तार किया है । नल जल योजना से घर-घर शुद्ध जल की व्यवस्था भाजपा सरकार ने किए । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से गरीबों का विवाह, किसानों के खाते में सम्मान निधि से किसानों को सम्मान देने का काम भाजपा सरकार ने किया, किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों की खेती किसानी में आसानी हुई । श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने श्री राम मंदिर के निर्माण लिए मार्ग प्रशस्त किए । पावागढ़ कालिका मंदिर, सलकनपुर कोरिडोर बनवाए, सोमनाथ मंदिर, काशीविश्वनाथ कोरिडोर मंदिर बनवाया, उज्जैन में महाकाल लोक बनवाया, ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य जी की विशाल प्रतिमा बनवाए, भाजपा परशुरामजी छत्रपति शिवाजी कोरिडोर भाजपा सरकार ने बनवाई, चार धाम रोड निर्माण कार्यो सहित कई अहम फैसल देश एवं प्रदेश के लिए भाजपा सरकार ने बनाई । भाजपा सरकार ने एक ओर गरीबों के लिए कल्याण के कार्य किए तो वही दूसरी ओर देश एवं प्रदेश की धरोहर के जीर्णोद्धार के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए । इस जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, सत्येन्द्र सेमेकर, रविन्द्र सेठिया, नीरज कराड़े, दीपक सेमेकर, श्यामराव कपाले, बबलू पांडे, कुशल शुक्ला, जित्तू चौहान, शिवा सरसवार, देवेन्द्र गावंडे, स्थानीय नेता सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here