छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवम्बर दिन शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे पांढुर्ना के पठाई पहुंचेंगे जहां वे एक आम सभा को संबोधित करेंगे। पांढुर्ना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1:55 बजे सौसर विधानसभा के मोहखेड़ पहुंचेंगे जहां वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। मोहखेड़ सभा के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4:55 बजे छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम मेघासिवनी पहुंचेंगे जहां पर वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। मेघासिवनी के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6:30 बजे परासिया विधानसभा के ग्राम मोरडोंगरी पहुंचेंगे जहां वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। मोरडोंगरी सभा के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7:45 बजे छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम भाजीपनी पहुंचेंगे जहां वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।